मीरगंज थाना क्षेत्र में शिक्षक के द्वारा छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है !
छात्रा के परिजनों का आरोप है की मीरगंज के संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज के शिक्षक सोनू गुप्ता के द्वारा उनकी पुत्री खुशबू को आये दिन मारा पीटा जाता है।
17 वर्षीय खुशबू पुत्री सुरेश कुमार निवासी मालीपुरा मीरगंज की रहने वाली है । खुशबू संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। हालत नाजुक होने पर खुशबू को फतेहगंज पश्चिमी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। खुशबू की नाजुक हालत देखकर क्षेत्र के तमाम लोग थाने में पहुंच गए। पीड़िता के पिता ने बताया कि 30 अगस्त को 11:00 बजे स्कूल के छात्र अमन और छात्रा सेजल उनकी पुत्री को घर पहुंचा कर गए थे। तब से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।खुशवू के पिता ने थाना मीरगंज में शिकायत की है। वही स्कूल के प्रबंधक अरविंद गिरी का कहना है। परिजनों का आरोप गलत है। शिक्षक सोनू गुप्ता का भी कहना है। कि मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं ,वह गलत है ।मीरगंज सीओ मीरगंज रामानंद राय ने बताया कि पीड़िता की पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।