मीरगंज पेट्रोल पम्प के पास दिन दहाड़े 6 लाख की लूट मचा हड़कंप
बरेली में बाइक सवार बदमाशो ने हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप को निशाना बनाते पंप के कैशियर से लगभग छह लाख की नगदी लेकर फरार हो गया !
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा ! घटना की जानकारी लगते ही जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये ! वारदात के खुलासे के लिए अधिकारियों ने टीम गठित कर दी ! जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा ! बदमाशों की इस तरीके से घटना का अंजाम देकर आसानी से भाग जाना बरेली पुलिस के लिये चुनौती साबित हो रही ! बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मीरगंज में दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। दिन दहाड़े नेशनल हाइवे 24 पर हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया और एसएसपी मुनिराज, एसपी ग्रामीण सतीश कुमार मीरगंज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। एसएसपी ने घटना के खुलासे के मीरगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया है।लाल बाइक से दिया घटना को अंजाम प्रेमनगर के रहने वाले राजेश का मीरगंज में पेट्रोल पम्प है। सोमवार को पम्प पर तैनात मैनेजर कुंवरपाल बैंक में रूपये जमा करने जा रहा था। कुंवरपाल ने 5.50 लाख रूपये बैग में रखे हुए थे। पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर ही लाल बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कुंवरपाल की गाडी रोक ली और तमंचा दिखा कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया ,और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कुंवरपाल ने इसकी सूचना पम्प मालिक को दी और सूचना पुलिस को दी गई।