बरेली जिला अस्पताल में बाहर से लिखी जाती है दवा
बरेली जिला अस्पताल में बाहर से लिखी जाती है दवा योगी सरकार के वायदे फेल होते नजर आ रहे है योगी सरकार का बायदा है यू पी के सभी सरकारी अस्पतालों में दवा मुफ्त मिलेगी और सभी दवा सरकारी अस्पताल से ही मिलेंगी लेकिन बरेली के जिला अस्पताल में दवा बाहर से महंगी दवा लिखी जाती गरीब मरीजों को दवा बाहर मेडिकल से लेनी पड़ती है जिला अस्पताल का एक मामला सामने आया भोजीपुरा निवासी मिया जान की पत्नी सावरा 46 बर्षीय को टीबी की शिकायत थी उसने ओ पी डी में कमरा नम्बर 5 में डॉ एम एल शर्मा को दिखाया डॉक्टर एम एल शर्मा ने मरीज से कहा दवा बाजार से लेनी पड़ेगी मरीज ने मना किया तो डॉक्टर नाराज हो गए और पर्चा फेक दिया मरीज घबड़ा गया उसे अपना इलाज कराना था इस लिए मज़बूरी में डाक्टर एम् एल शर्मा से बाजार की दवा लिखा ली और मेडिकल से 250 रूपये की दवा खरीद कर लाया मरीज के पर्चा की पंजीकरण संख्या 143452 मरीज का नाम शावरा भोजीपुरा निवासी मरीज के पास तीन सौ रूपये थे उसने 250 रूपये की दवा ले 30 रूपये किराये में खर्च हो गए 20 रूपये बचे घर जाने को मरीज रहा परेशान