Bareilly-विष्णु इंटर कॉलेज बरेली में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर संपन्न
Bareilly-विष्णु इंटर कॉलेज बरेली में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर संपन्न🙏 स्वच्छता और संतुलित आहार के प्रति जागरूक हो युवा डॉक्टर मेधावी अग्रवाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने चिकित्सा शिविथर का किया वर्चुअल शुभारंभ
विष्णु इंटर कॉलेज में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से दिनांक 29 नवंबर 2021 को चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षमता बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ मेधावी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा स्वच्छता और संतुलित आहार के प्रति जागरूक रहें और हाथों की स्वच्छता और पोषण का विशेष ध्यान रखें ।इस अवसर पर हाथ धोने की कला का प्रयोगात्मक अभ्यास कराया गया ।40 छात्रों का सामान्य परीक्षण करके उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने स्वच्छता का संकल्प कराया और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई ।इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा और सर्वेश कुमार पांडे ने यातायात के नियमों की जानकारी भी दी। शिविर मे डेंटल विशेषज्ञ डॉ प्रसनजीत, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक ,ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा ने छात्रों का परीक्षण किया और बीएमआई नाप कर स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी दी ।कार्यक्रम में प्रेमवती ,प्रवीण कुमार गंगवार ,दिनेश पाल सिंह ,विवेक कुमार, सुशीला, मायावती, कैलाश सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ने आभार व्यक्त किया और छात्रों को स्वास्थ्य एवं पोषण के उपाय बताएं तथा दिनेश पाल सिंह ने स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी भी कराई । संचालन राष्ट्रपति राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !