चिकित्सीय शिविर का आयोजन
बरेली (अशोक गुप्ता )- इनरव्हील बरेली ग्लो की समस्त पदाधिकारियों ने चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में क्लब के द्वारा अंगीकृत गांव गौसगंज में एक चिकित्सीय शिविर लगवाया जिसमें नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल, डॉक्टर डॉ हिमांशु गुप्ता मनोचिकित्सक एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन अग्रवाल की टीम ने गांव के लोगों का निरीक्षण किया
शिविर के संबंध में डॉ चारू ने कहा की इस तरह के चिकित्सा शिविर गांव के लोगों के लिए बहुत सहायक एवं फायदेमंद होते हैं क्योंकि विशेषकर महिलाएं गांव से शहर जाकर अच्छे चिकित्सक को नहीं दिखा पाती और उनके रोग दवा के अभाव में बढ़ जाते हैं कभी-कभी इस लापरवाही से मृत्यु भी हो जाती है ऐसे शिविरों में डॉक्टर उनका चेकअप करके उनके रोग की प्राथमिकी के बारे में बता देते हैं तथा तुरंत उपलब्ध औषधियां भी दे देते हैं जिससे उन्हें मदद मिलती है और रोग को जान पाते हैं शिविर का सबसे बड़ा महत्व यह रहा की लोगों को आंखों की जांच के साथ-साथ नजर के चश्मे भी बांटे गए तथा रोग संबंधित मल्लम वगैरा भी दिए गए।
इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा डॉक्टरों की पूरी टीम को धन्यवाद दिया गांव के लोग बड़ी संख्या में इस शिविर में आए और लाभान्वित हुए इस संपूर्ण कार्यक्रम में बरेली ग्लो की सचिव अलका मेहरोत्रा , बरखा, शिवांगी रस्तोगी, खुशबू ,खुशी अंजना, रेनू शर्मा ,शेफाली अग्रवाल ,अंजना देवल आदि उपस्थित हुई तथा कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षा डाक्टर चारु मेहरोत्रा ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा इसकी उम्मीद जताई तथा सभी को क्लब की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए ।