मज़दूर पर गिरा लिंटर, दबने से मौत !
प्रेमनगर बानखाना इलाके के दुल्हन बरात घर के पास निर्माणाधीन मकान का पाड़ खोलने के दौरान लिंटर गिर गया ।
हादसे में लिंटर में दबकर मज़दूर की मौके पर मौत हो गई । घटना के बाद मकान मालिक मौके से फ़रार हो गया । सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । भोजीपुरा के दीदार पट्टी गांव निवासी मल्लू खां के छह बच्चों में तीसरे नंबर का बेटा इकबाल खां ( 40 ) मजदूरी करते थे । शुक्रवार दोपहर वह बानखाना स्थित दुल्हन बरात घर के पास स्थित मुख्तयार खां के निर्माणाधीन मकान का लिटर पाड़ में चढ़कर खोल रहे थे । करीब 12 : 30 अचानक लिटर गिरा तो इकबाल उसमें दब गए । हादसे के बाद शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह इकबाल को बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी हादसे की जानकारी आलाधिकारी के साथ इकबाल के परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुंचे । हादसे की जानकारी पर पत्नी महरुनिशा की हालत खराब थी । परिजनों ने बताया कि इकबाल के पांच बच्चे हैं और वह मजदूरी कर पूरा परिवार चलाते थे