बदहाल कानून व्यवस्था औऱ महँगाई के खिलाफ मजदूर मंडल ने उठाई आवाज
बरेली। मज़दूर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराकर समाधान की मांग की है
यह कि देश में महिला उत्पीड़न अपनी चरम सीमा पार कर गया है । जिससे पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है । लोकसभा व विधानसभा में भी आक्रोश है परन्तु दुख का विषय है कि महिला उत्पीड़न रूकने की बजह और बढ़ता जा रहा है । 4 – 5 वर्ष की आयु की बच्चियों के साथ हैवानियत की जा रही है व महिलाओं को सरेआम पेट्रोल व मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का कार्य किया जा रहा है । अपराधियों के हौसले दिन व दिन बढ़ते जा रहे है । ऐसा प्रतीत होता है कि अब उपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है । दिल्ली . हैदराबाद व हाल ही में उन्नाव की घटना ने देश को शर्मसार कर दिया है । महोदय , इस देश में कानून और सजा सख्त होनी चाहिए जिससे अपराधियों को सबक मिल सके , आम जनमानस बढ़ती हई मंहगाई से त्रस्त है देश व परदेश में प्याज , दाले . रसोई गैस सब्जियों की महगाई को लेकर देश त्राही – वाही कर रहा है तथा देश व परदेश में जगह – जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं तथा बहुत बड़े स्तर पर प्याज की जमा खोरी हो रही ह इसकी कीमत पर लगाम लगाई जाये तथा जमा खोरों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये । ताकि आम आदमी के घर का बजट न बिगडे