मज़दूर का शव रोड किनारे मिला !
बरेली के थाना शाही के गांव खजुरिया निवासी 30 वर्षीय सियाराम पुत्र इमरत लाल हल्द्वानी में मज़दूरी करने जाता था !
शाम को वापस घर नही आया ! परिवार वालो ने उसके साथी से पूछा, उसने बताया हम दोनों अलग अलग बस से आये है ! सियाराम आते होंगे ! जब रात में घर नही आये तो परिजनों ने हल्द्वानी रोड पर तलाश शुरू की तो सियाराम थाना बहेड़ी के गांव आदिल पुर पास रोड किनारे पड़े मिले ! सियाराम की मौत हो चुकी है ! थाना बहेड़ी पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा !