मैक्स अस्पताल के डाक्टर्स ने कैंसर को लेकर किया जागरूक !
तेज़ी से फैल रहे कैंसर को लेकर आज मैक्स अस्पताल पटपड़गंज ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया। जिसमें अस्पताल की विशेष टीम ने सभी प्रकार के कैंसर के उपचार के लिए कीमोथेरेपी के फायदों के बारे में खुलकर चर्चा की।
कीमोथेरेपी कैंसर के लिए एक अंतिम उपचार माना जाता है। दरअसल इम्यूनोथेरेपी 30 प्रतिशत तक रोगी के जीवित रहने की अवस्था को और बढ़ा देता है। इस दौरान डाॅ वालिया ने बताया कि जैविक एजेंट कैंसर की कोशिकाओं को मारने के लिए जहां एक ओर प्रतिरक्षा जांच प्रोटीन को अवरूद्व करते है तो वहीं दूसरी ओर शरीर की प्रतिक्षा स्तर को बढ़ाते भी है। इसी दौरान निदेश और एचओडी ने बताया कि इम्यूनोथेरेपी के कई प्रकार है जैसे मोनोक्लोनल एंटीबाॅडी, गैर विशिष्ट इम्यूनोथेरेपी, आॅनकोलिटिक वायरस थेरेपी, टी सेल थेरेपी, कैंसर वैक्सिंस आदि है। उन्होंने बताया कि इम्यूनोथेरेपी कुछ प्रकार से कैंसर के लिए सबसे अच्छा काम करता है, लेकिन सभी के लिए नहीं और इसीलिए सबसे अच्छा व्यक्तिगत उपचार की पेशकश के लिए रोगी की सही बीमारी क्या है इसकी पहचान करना महत्वपूर्ण हो जाता है। भले ही यह चिकित्सा बड़े पैमाने पर अन्य विकल्पों जैसे सर्जरी, कीमोथेरपी और विकिरण चिकित्सा के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि यह चिकित्सा चमत्कार साबित हो सकती है।