मौर्य विकास संस्था ने कराया 13 वां सामूहिक विवाह समारोह ,13 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।
बरेली। मौर्य विकास संस्था के तत्वाधान मेंसंस्था के संरक्षक गुलाब राय मौर्य की संरक्षता में मौर्य छात्रावास में कुशवाहा, सैनी,
शाक्य सैनी समाज का 13 वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिस में 13 जोड़ों को वैवाहिक बंधन में बांधा गया और प्रत्येक जोड़े को संस्था की ओर से 11 हज़ार का सामान और उत्तर प्रेदश सरकार की ओर से 36 हज़ार नक़द और 10 हज़ार का सामान कन्या को दिया गया और 1500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई कार्यकृम के मुख्य अतिथि भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य थे उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से फ़िज़ूल खर्ची बच रही है और गरीब कन्याओं का विवाह भी हो रहा है।इस अवसर पर ज्ञानेंद्र सिंह मौर्य, सूबेदार शिशुपाल मौर्य, ताराचंद मौर्य, हेत राम मौरा, नरेशपाल मौर्य, मंगल सेन मौर्य, देवेंद्र मौर्य, टोडी लाल मौर्य आदि का सहयोग रहा।