मौजूदा दौर के क्रिकेट में धौनी के अनुभव का कोई विकल्प नहीं है : रवि शास्त्री
हाल में ही मीडिया को दिये गये एक इंटरव्यू में कोच रवि शास्त्री ने जो बयान दिया है वो किसी भी क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लेगा। जी हां यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही। कोच शास्त्री ने पूर्व कप्तान धौनी की तारीफ करते हुए कहा कि, आने वाले समय में धौनी को वनडे इतिहास के सबसे महानतम क्रिकेटरों में से एक माना जाएगा।शास्त्री ने बताया कि, ‘मौजूदा दौर के क्रिकेट में धौनी के अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। इसे बाजार में खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है।’ शास्त्री ने कहा कि, ‘धौनी को वनडे के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक के तौर पर याद रखा जाएगा।उन्हें वनडे इतिहास के महानतम क्रिकेटर के तौर पर याद रखा जाएगा। आखिरी ओवरों में धौनी से बेहतर बहुत कम बल्लेबाज हुए हैं।’
आपको बतां दें कि पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी धीमी बैटिंग के बाद धौनी अपने आलोचकों के निशाने पर आए थे जहां उनकी खूब आलोचना की गयी थी, लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे और टी 20 सीरीज में धौनी ने एक नये अंदाज में बल्लेबाजी की। उनकी इन पारियों के चलते उनके आलोचक खामोश हो गये हैं।दक्षिण अफ्रीका में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 गंवाने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज 5-1 के बड़े अंतर और टी20 सीरीज में 2-1 की शानदार जीतकर वापसी की। वनडे और टी 20 दोनों सीरीज में धौनी ने बल्ले और विकेट के पीछे बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। धौनी ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए अपने रोल में बदलाव किया जिससे कि टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ