Mathura News- जीएलए विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न !
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा (उ.प्र.) के दसवां दीक्षांत समारोह अत्यन्त गरिमा एवं उल्लास के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कुल 19 गोल्ड और 19 सिल्वर मेडलिस्ट के साथ 2706 उपाधियां प्रदान की गईं।
इसके अलावा 22 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सचिव एवं डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन चेयरमैन डॉ. जी सतीश रेड्डी, कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल, आरके गु्रप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल एवं कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं प्रेरणास्त्रोत श्री गणेषीलाल अग्रवाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि, कुलाधिपति, कुलपति, प्रतिकुलपति एवं डीन एकेडमिक के साथ विश्वविद्यालय के कोर्ट, एग्जीक्यूटिव काउंसिल एवं एकेडमिक काउंसिल के सदस्य की अगवानी मुख्य सभागार में हुई। तत्पश्चात् कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा की। समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सचिव एवं डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन चेयरमैन डॉ. जी सतीष रेड्डी ने दीक्षांत संबोधन की शुरुआत सभी उपाधि प्राप्त करने वाले नवस्नातकों का उत्साहवर्धन, सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाइ को जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि प्रदान की गई। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया।
मथुरा से आकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट !