Mathura News : ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी मंदिर में भक्तों ने खेली होली
होली खेल रहे बाँके बिहारी आज रस बरस रयो
बांके बिहारी पहली बार सुबह से रंगों की होली खेल रहे थे मथुरा- वृंदावन सुबह से ही होली के उल्लास, उमंग और उत्साह में डूबे हुए हैं। श्रीकृष्ण राधाजी की निश्चल प्रेम की लीलाओं से ओतप्रोत ब्रज वसुंधरा पर प्रेम के रंग, गुलाल और अबीर उड़ रहा है।