मथुरा : अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे मथुरा में गोड़िया के प्रमुख पूज्य पुण्डरीक जी महाराज
अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे मथुरा में गोड़िया के प्रमुख पूज्य पुण्डरीक जी महाराज
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर हर कोई काफी खुश है. पूरी अयोध्या तैयारी और खुशियों से सराबोर है. भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक श्रीराम भारतीयों के रोम-रोम में बसे हुए हैं. श्रीराम किसी धर्म का हिस्सा नहीं बल्कि मानवीय चरित्र के उदाहरण हैं. इसीलिए हर धर्म में राम के भक्त है.
अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट तैयार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी न्योता भेजा गया है.
राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह और विनय कटियार समेत कई प्रमुख नेताओं को बुलाया जा रहा है.
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, विश्व हिंदू परिषद के कुछ प्रमुख नेताओं, पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास वेदांती और श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कुछ सदस्यों को भी न्योता भेजा जा रहा है.
मथुरा में गोड़िया के प्रमुख पूज्य पुण्डरीक जी महाराज को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के कार्य प्रारम्भ ऐतिहासिक शुभ अवसर पर निमंत्रण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय द्वारा प्राप्त हुआ हैं
रिपोर्ट :- आकाश चतुर्वेदी बैंकर