मतदान सुरक्षा कर्मी ब्रीफिंग !
बरेली में तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है ! मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बरेली पुलिस लाइन में आज पैरामिलिट्री फ़ोर्स और पुलिस कर्मियों को मतदान की तैयारियो से अवगत कराया गया ।
मतदान केंद्रो पर सुरक्षा समन्धित दिशा निर्देश दिए गए । ज़िले में 3427 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा । जिसमें 165 बूथों को क्रिटिकल बूथ के दायरे में शामिल है। वह मतदान केंद्र से सौ मीटर दूरी पर किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के प्रत्याशी, किसी भी प्रकार के शस्त्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा जाएगा । इस चुनाव प्रक्रिया में 680 बसे लगाई गयी है । बरेली ज़िले में तीन लोकसभा का चुनाव क्षेत्र में आती है जिसमे बरेली लोकसभा, आँवला लोकसभा, और पीलीभीत लोकसभा की बहेडी तहसील शामिल है । ज़िले में कुल मतदाताओ की संख्या 3111780 है जिसमे महिला मतदाता 1423690 और पुरूष मतदाता की संख्या 1698412 है !