मतदान आपका हक़ है और जिम्मेवारी भी: मोहित टंडन
बरेली- रोज़ देकर वोट करने के लिए लोगों को जागरूक किया,सबसे पहले वोट डालो,मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान के लिए जनता को गुलाब भेट कर मतदान करने की अपील की,जनसेवा टीम ने दिलाई शपथ.
आज जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने मतदाता जागरूकता के मौके पर आमजन से अपने वोट का इस्तेमाल करने की अपील करते हुऐ कहा कि सब लोग वोट ज़रूर डाले ताकि बरेली मतदान प्रतिशत में अब्बल हो।
मतदान आपका हक़ है और ज़िम्मेदारी भी।हर 18 साल का नोजवान वोट डाले और अपने बुजुगों को भी साथ ले चले पोलिंग बूटों पर कोई वोट रुके न अब की बार।
जनसेवी मोहित टंडन ने कहा कि जागो रे,जागो,बढ़चढ़कर करना मतदान कोई वोट रुके न और छुटे न इस बार 29 नवम्बर को सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट ज़रूर दे।
जनसेवा टीम के महासचिव डॉ सीताराम राजपूत ने कहा कि आमजन मतदान के प्रति जागरूक हो और ज़्यादा से ज़्यादा मतदान हो ताकि बेहतर लोग जीते नगर निगम में पहुँचे और शहर व गाँव का विकास करें, और जनसमस्याओं को दूर करें, मतदान बढेगा तो विकास बढेगा।
जनसेवा टीम ने ये मुहीम सोशल मीडिया पर चलाने के साथ साथ आज सौदागरान,बिहारीपुर,ख्वाजा कुतुब सिविल लाइन,कटरा,खन्नु मोहल्ला,मलूकपुर,घेरशेख मिट्ठू, आदि इलाको के लोगो से मिलकर अपील की। हर नागरिक अपने मताधिकार के लिए जागरूक हो
मुहीम आओ डाले वोट
अपने मन चाहे उमीदवार के लिए सभी वर्ग के लोग अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करें यूपी को उन्नति और हर शहर व गांव में हो विकास हर घर व परिवार हो खुशहाल इसलिए अपने महत्वपूर्ण अधिकार का इस्तेमाल ज़रूर करें ताकि अच्छे व्यक्तियों को विकास के लिए चुना जा सके आपका वोट अमूल्य है इसलिए आप सब अपना वोट ज़रूर डाले ताकि इस बार की वोटिंग पिछले सालों से बेहतर हो और वोटिंग का प्रतिशत 70%से ज़्यादा हो इसलिये हर घर परिवार वोट ज़रूर डाले हमारी ये मुहीम है कि कोई भी वोट इस बार रुके न सब एक साथ बोले-हम वोट ज़रूर डालेंगे।
जनसेवा टीम ने शपथ दिलाई इस मौके पर पम्मी खां वारसी,मोहित टंडन,डॉ सीताराम राजपूत,जनार्दन आचार्य,राहुल मेहरोत्रा,कासिम बब्लू खान,मनसुख राजपूत,पवन मिश्रा, नसीम अली,यासीन रज़ा,प्रदीप कक्कड़,धीरज दीक्षित,अहमद उल्लाह वारसी,मोहसिन इरशाद,निहाल खान,दानिश खान,केहर सिंह यादव,उस्मान खान आदि ने अपने अपने इलाके में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया।