नकाबपोश अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या करने का किया असफल प्रयास
~नकाबपोश एक दर्जन की संख्या में आये थे हथियारबंद अपराधी
~घटना में नक्सली की संलिप्तता होने की जताई जा रही आशंका
~बाल-बाल बचा युवक,मृत समझ कर अपराधियों ने युवक को छोड़ कर हुआ फरार
जमुई,चकाई:-चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव निवासी मुकेश मंडल को अज्ञात हमलावरों द्वारा रविवार को गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया लेकिन अपराधी इस प्रयास में असफल रहे।और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल मुकेश को इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया।जहां देवघर के सदर अस्पताल में उक्त युवक का इलाज किया जा रहा है।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि मुकेश रविवार 8:00 बजे सुबह के करीब शौच के लिए घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर मलकपुर नदी की ओर गया था नदी के पास पहुंचने पर अचानक 10 की संख्या में नकाबपोश हमलावरों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और नीचे गिराकर धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया वहीं गला कटने के बाद सभी हमलावर उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए।उसके बाद मुकेश किसी तरह लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
इस सम्बंध में चकाई थाना के अवर निरीक्षक राम बाबू राम घायल मुकेश का बयान लेने देवघर सदर अस्पताल गए हैं जहां उनके बयान के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वैसे तो घायल युवक ने किसी भी हमलावर की पहचान नहीं करने की बात बताई फिर भी इस घटना का तार नक्सली से भी जुड़े होने की संभावना दबी जुबान से ग्रामीणों द्वारा व्यक्त की जा रही हैं।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत का गादी गांव अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है तथा पूर्व में भी नक्सलियों द्वारा एक एसपीओ, एक चौकीदार तथा एक ग्रामीण की जन अदालत लगाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है।घायल युवक बघोत बाबा मंदिर का पुजारी बताया जाता हैं।वही चकाई पुलिस घटना की जांच पड़ताल हेतु घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।