मारुति वैन का टायर फटा, सात महिला टीचर घायल !
नेशनल हाइवे पर चलती मारुति वैन का टायर फट गया। इससे बैकाबू वैन रहपुरा अंडरपास के ऊपर पलट गई। हादसे में ड्राइवर समेत सात महिला टीचर घायल हो गईं। राहगीरों ने कार के शीशे तोड़कर उनको बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। मारुति वैन ड्राइवर आरिफ चला रहा था।
वह बरेली से टीचरों को लेकर मीरगंज व मिलक जा रहा था। सुबह सात बजे नेशनल हाइवे रहपुरा अंडरपास के ऊपर अचानक मारुति वैन का पिछला टायर फट गया और गाड़ी हाईवे पर पलट गई। उसमें बैठीं सात महिला टीचर व ड्राइवर दब गए। शीशे तोड़कर जैसे-तैसे उनको बाहर निकाला गया। रोड पर जाम लग गया। राहगीरों ने मारुति वैन को सीधा करके जाम खुलवाया। बताते हैं कि यह सातों टीचर रोजाना इको गाड़ी से जाते थे लेकिन आज ड्राइवर मारुति वैन लेकर आ गया। जिसका पिछला टायर काफी पुराना था। इस वजह से टायर फट गया। घायलों में टीचर ज्योति, शिवा चौधरी, राधा, प्रतिभा गंगवार, नेहा शर्मा, मेनका आदि शामिल हैं। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया है।