श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के द्वारा 15 निर्धन कन्याओं का विवाह

Date 30 नवंबर Place गांधी उद्यान बरेली वॉइस 1 पिछले कई वर्षों से परम पुनीत भाव से श्री शिर्डी साईं सेवा ट्रस्ट गरीब कन्याओं का विवाह कराता आ रहा है जिसमें हर धर्म एवं जाति की करीब व अशक्त परिवार की कन्याओं को चुना जाता है

इस बार 15 गरीब कन्याओं का परिग्रहण संस्कार कराना सुनिश्चित किया गया है Anchor :- हर वर्ष की भांति श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा 15 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है तीसरे टेस्ट का आयोजन नेतृत्व है और समाज में संवेदनशील आ करुणा बांध सम्मानित सदस्यों का आशीर्वाद सहयोग भी है यह ट्रस्ट अब तक लगभग 550 गरीब कन्याओं का विवाह साईं नाथ की कृपा से संपन्न करा चुका है जिससे 2015 और 2016 मैं तत्कालीन गवर्नर माननीय राम नायक जी मुख्य अतिथि रह चुके हैं इस साल तक अपना 14 गरीब कन्या विवाह आयोजन कर रहा है यह कार्यक्रम पंडित सुशील कुमार पाठक सरबराकार श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट न्यू कैलाश पुरम कॉलोनी बीसलपुर रोड हारूनगला बरेली की देखरेख में हो रहे हैं

 

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: