लखनऊ के तेज तर्रार कमिश्नर सुजीत पांडेय के अदेशो का पूरी तरह पालन कर रही बाजार खाला पुलिस।
*लखनऊ के तेज तर्रार कमिश्नर सुजीत पांडेय के अदेशो का पूरी तरह पालन कर रही बाजार खाला पुलिस।
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देर रात सड़कों पर फालतू घूमने निकले लोगो पर एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव का चला चाबूक।
*ऐशबाग चौराहे पर एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव ने खुद सड़को पर उतर के चलाया दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान*
घरो से बाहर देर रात फालतू घूमने वाले लोगों पर एस आई राकेश कुमार चौरासिया का चला चाबुक सभी को रोक कर लगाई क्लास साथ मे लोगो के वाहनों का किया चालान व कई लोगो का काटा सम्मनसुलक व साथ मे लोगो से कहा कि लॉक डाउन का करे पूरी तरह पालन।
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव व बाजार खाला पुलिस कोरोना जैसी बीमारी से बचाने के लिए लगातार सड़को पर उतर कर लोगो से कर रही अपील।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ