मरीज की मौत पर ज़िला अस्पताल मे हंगामा !
ज़िला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने आज जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही करने और हृदय रोग विशेषज्ञ उपलब्ध ना होने की बात छुपाने का आरोप लगाया !
कफील पुत्र खलीक निवासी अफजलगढ़ बिजनौर का था ! वर्तमान समय में वह पुराना शहर के चक मेहमूद में रह रहा था ! 17 फरवरी को सीने में दर्द की शिकायत होने पर उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया ! आज सुबह 8:30 बजे उसकी मौत हो गई ! उसकी पत्नी सीमा का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने दिल का डॉक्टर ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया और यह बात हम से छुपाए रखी कि यहां दिल का डॉक्टर नहीं है ! इस कारण मेरे पति की मौत हो गई ! इस मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन है ! कफील अहमद के 5 बच्चे हैं ! वह कपड़े की फेरी लगाता था। ज़िला अस्पताल के ए डी एस आई सी डॉक्टर के एस गुप्ता का कहना है कि मरीज कफील अहमद अस्पताल में भरती था ! उसका इलाज डॉक्टर एम एल शर्मा कर रहे थे ! आज सुबह तक कुछ सही था ! उसको देखने लोग भी आए थे और उनको छोड़ने बाहर तक आया था और अचानक उसकी हालत बिगड़ी मौत हो गई ! हमारे पास हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है इस कारण हम मरीज को हायरसेंटर भेज देते है ! उसकी डेड बॉडी को अस्पताल प्रशासन बिजनौर तक भिजवाने की व्यवस्था करवा रहा है।