मान्या सिंह-एक ग़रीब घर की लड़की की कहानी,सड़क पर रैंप वाक से फेमिना मिस इंडिया के स्टेज तक का सफ़र !
फेमिना मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप मान्या सिंह ने अपनी आप बीती फैन्स के साथ शेयर की ! उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया है वह एक रिक्शा चालक की बेटी है और उनका यह सफर काफी मुश्किल से भरा था !
मान्या आगे बताते हैं कि कई रातें ऐसी भी गुजरी है जब बिना खाना और नींद की बीती है. ! लेकिन मेरे माता- पिता ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया. मेरी मां ने मेरे परीक्षा की फीस भरने के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए !
मान्या आगे बताती हैं मैं 14 साल की उम्र घर से भाग गई ! मान्या बताती हैं कि दिन के वक्त मैं पढ़ाई करती थी, शाम को बर्तन धोती थी और रात के वक्त कॉल सेंटर में काम करती थी. रिक्शा भारा बचाने के लिए मैं काफी दूर तक चलती थी ! आज मैं फेमिना मिस इंडिया के स्टेज पर हूं वह सिर्फ और सिर्फ अपने माता- पिता और भाई की वजह से !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !