गेहूं की कई बीघा फसल चट कर गए आवारा पशु किसान परेशान
बरेली। किसानों की गेहूं की फसल आवारा पशु खा रहे हैं। कई किसानों की 70 बीघा फसल को आवारा पशु चट कर गए है।
गेहूं।की फसल खाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।जिले के ब्लॉक क्यारा का गांव बारी नगला में आवारा पशु जंगलों में घूम रहे हैं।जंगलों में आवारा पशु किसानों की गेहूं की फसल को खा रहे हैं बारी नगला गांव के निवासी किसान धर्मेन्द्र पटेल ने बताया कि जंगल में आवारा पशु उसकी 11 बीघा गेहूं की फसल खा गए। फसल में घुसने पर इन आवारा पशुओं को लाठी व डंडों से भगाते है तो उल्टे पशु किसानों पर हमला करते हैं किसान पोसाकी लाल, चंद्रप्रकाश,अमर सिंह,घनश्याम, नारायन सिंह,लेखराज,बाबू राम,लोटन सिंह, त्रिलोकी सिंह,आदि किसानों का कहेना है कि आवारा पशु जंगलों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है इन पशुओं ने क्रमशः 10 बीघा ,8 बीघा,10 बीघा,10 बीघा,6 बीघा,5 बीघा 5 बीघा,5 बीघा 14 बीघा सहित करीब 84 बीघा गेहूं चट कर गए है किसानों ने प्रशासन से इन आवारा पशुओं को पकड़वाने की गुहार लगाई है
बरेली से नईम खान की रिपोर्ट !