मानुषी की ख्वाहिश आमिर खान के साथ काम करने की
विश्व सुंदरी चुनी गयीं मानुषी छिल्लर भारत आने के बाद मुंबई पहुंची थीं वहां उन्होंने मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति के दर्शन किए.
वहां उनके स्वागत में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मानुषी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
बॉलीवुड में एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर मानुषी ने कहा कि वह आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हैं. और यदि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें मौका मिला तो वह आमिर खान के साथ काम करना पसंद करेंगी।
मानुषी ने कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉलीवुड गाना ‘नगाड़ा-नगाड़ा’ पर डांस किया।
समाजिक मामलों पर बात करते हुए मानुषी ने यह काह कि जो महिलाएं सेनेटरी पैड्स और माहवारी के प्रति समाज में जागरूकरता लाने के लिए काम कर रही हैं, वे काफी इंस्पायर करती हैं.
‘पद्मावती’ विवाद को लेकर भी संवाददाताओं ने मानुषी से सवाल किए. उनका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सारी भारतीय महिलाओं में जो एक बात समान है वह है कि हम जो हैं, उसे सोचकर परेशान नहीं होते.