मंत्री जी के घर ही हो गयी चोरी
समाजवादी पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के घर बदमाशों ने धाबा बोलकर लाखो रुपये की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर बदमाश फरार हो गए।
वता दे कि हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के गाँव वह दोई मे सपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन का आवास है। रामजीलाल सुमन 2 दिन से आगरा वाले निवास पर थे, इस घर मे शुशील नामक व्यक्ति घर की देखरेख करता था। विती रात बदमाशो ने घर में धाबा बोलकर घर के अंदर रखी अलमारी से 15 लाख रुपये की नगदी व अन्य घरेलू समान चोरी कर बदमाश फरार हो गए, सूचना पर थाना पुलिस व डॉग स्कॉर्ट आदि टीम मौके पर पहुची और छानवीन में जुट गई है। उधर जानकारी होने पर पूर्व मंत्री भी गाव आ गए। इस चोरी की वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। क्योंकि एक बाहुबली नेता के घर चोरी हो सकती है तो आम आदमी का क्या होगा। इस चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। वैसे 2 दिन में जिले में कई जगह चोरी की बारदात हो चुकी है। कल भी केनरा बैंक से बदमाशो ने बैंक के 12 ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी। लेकिन असफल रहे। दिन प्रतिदिन हो रही लूट हत्या,और चोरी की वारदातों से जिले में अपराध का बोलबाला बढ़ रहा है। अब देखना होगा पुलिस कितनी जल्द इन घटनाओ का सही खुलासा कर पाती है।