अगर मेरे पति पर आरोप साबित हो जाएगा तो मैं राजनीतिक जीवन से सन्यास ले लूंगी: मंजू वर्मा समाज कल्याण मंत्री
मंजू वर्मा समाज कल्याण मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां की पति पर लगा हुआ आरोप जल्द सिद्ध हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने CBI में जाच दे दिया है। जिसदिन आरोप सिद्ध हो जाएगा ।
वे तो सज़ा भोगेगे ही मै भी सार्वजनिक जीवन से राजनीतिक से इस्तीफा दे दूगी, साथ ही पत्रकारों से बात चीत करते हुए, मंजू वर्मा ने कहा कि मै उस जात से हू जिसका नाम कुशवाहा है, हमारे पूर्वज सम्राट अशोक है, हम उनके दिए हुए पद चिन्हों पर काम करते हैं, हमलोग गरीबो का पेट भरते हैं, हमलोग किसी को जायज नाजायज किसी को सताते नहीं हैं, उन्होने साफ तौर पर कहा कि ये सब राजद के लोग करते हैं, हमलोग ऐसा नहीं है करते हैं,
साथ ही मंजु वर्मा ने रावरी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी उनके पति लालू यादव जेल में बंद हैं और जिस समय महा गठबंधन की सरकार थी, उस समय जब तेजस्वी यादव, पुत्री मिषा भारती, और पति और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो क्या उस समय ओ अपने पद से इस्तीफा दे दिए थे।
जो हम से ऐसा बोल रहे हैं, अगर वो अपने पद से त्याग कर देते तो उन्हें बोलने का अधिकार था, साथ ही उन्होंने कहा कि कि राबड़ी जी ऐसे दल से आती है जो आज भी भ्रष्ट है, मजू वर्मा ने कहा के उनके कार्यकाल मे न जाने कितने बच्चे की हत्या हुई है । कितने सारे कांड हुए हैं पूरा बिहार शर्मसार हो गया था। किसकी हत्या कहा हुए किस होटल में हुए सब जानता है !
राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट