मनीष मर्डर केस: अखिलेश ने की पत्नी से मुलाकात, बेटे से बोलीं मीनाक्षी- ये मामा हैं..
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की. इस दौरान उनके बेटे से अखिलेश ने पूछा कि बेटा क्या नाम है तुम्हारा?
पढ़ाई चल रही है? अचानक इतनी भीड़ देखकर बच्चा अपनी मम्मी के पास दुबक गया. इस पर मीनाक्षी ने कहा कि ये भी मामा हैं.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !