Manipur News : मणिपुर में शर्मसार करने वाली घटना दो महिलाओं को कैमरे के सामने भीड़ ने न्यूड घुमाया

मणिपुर में हिंसा जारी है. इस बीच मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इसमें दो महिलाओं को भीड़ नग्न अवस्था में ले जाते हुए दिख रही है.

मणिपुर की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर के कंगपोकपी (Kangpokpi District) जिले का है जो 4 मई का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की मांग की जा रही है. मामले में पुलिस ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द कार्रवाई होगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अनुसूचित जनजाति एसटी का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं. हिंसा में 120 लोगों की जान जा चुकी है. वीडियो चार मई का बताया जा रहा है.

कुकी आदिवासी समुदाय के ग्रुप आईटीएलएफ ने क्या कहा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंडिजिनियस ट्राइबल लीडर फोरम (आईटीएलएफ) ने कहा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक समुदाय की भीड़ दो महिलाओं को खेत के पास से लेकर जा रहे हैं. इनके साथ गैंग रेप भी किया गया है.

आईटीएलएफ ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से कार्रवाई की अपील करते हुए कहा कि इन निर्दोष महिलाओं की झेली गई भयावह यातनाओं को अपराधियों ने वीडियो के जरिए शेयर किया. ये पीड़ितों की पहचान दिखाता है.

प्रियंका गांधी क्या बोलीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसकी निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, ”मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.

प्रियंका गांधी ने कहा, ”समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है. हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी. केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं

वहीं त्रिपुरा पार्टी मोथा के अध्यक्ष  प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा ने कहा कि ये मामला परेशान करने वाला है. उन्होंने कहा भीड़ महिलाओं को नग्न अवस्था में लेकर जा रहे हैं. नफरत मणिपुर में जीत गई है.

राहुल गांधी क्या बोले?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बीच ट्वीट कर कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी अराजकता पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत चुप नहीं रहेगा जब तक कि आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला होगा. हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं. शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

बता दें कि गुरुवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर चर्चा होगी. केंद्र सरकार की बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने मणिपुर का मामला उठाया. इस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम इस पर चर्चा करने को तैयार हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: