दो कन्याओं का घर बसाने में मानव सेवा क्लब ने किया सहयोग
मानव सेवा क्लब ने विवाह सहायता की कड़ी में चार और नाम जोड़ते हुए 500 से भी ज्यादा शादी कराने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है
क्लब ने शुक्रवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में दो अति जरूरतमंद कन्याओं का घर बसाने में पूर्ण सहयोग किया है। क्लब के सदस्यों के सहयोग से उनको जरूरत के वैवाहिक उपहार दिए गए तथा बारातियों के भोजन का भी प्रबन्ध कराया।चौपला पुल के नीचे रहने वाला मनोज जो मजदूरी कर अपनी गुजर बसर कर रहा है उसकी पुत्री की शादी और दूसरी सीता रसोई में काम करने वाला राम औतार की पौत्री की शादी में मानव सेवा क्लब ने इनकी परिस्थितियों को देखते हुए जरूरी वैवाहिक उपहार दिए जिनमें बेड, रजाई गद्दे तकिया, मेज कुर्सी का सेट तथा टीन के बड़े बक्से दिये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना इन्द्रदेव त्रिवेदी, कल्पना सक्सेना, हर्ष अग्रवाल, डॉ. सुरेश रस्तोगी, मोहित रस्तोगी, संकल्प सिन्हा मौजूद रहे। यह कार्यक्रम संकल्प सिन्हा के जन्मदिन पर हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !