झारखंड में व्यक्ति ने की अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या,फैली सनसनी
सोनू मिश्रा,ब्यूरो हेड
रांची: झारखंड में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी किसी न किसी वारदात को अंजाम दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला आया है कोडरमा जिला का जहां एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है। नवलशाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मसमोहना में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला काटकर हत्या कर दी। इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल, है जिसे इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है। घटना हरिजन टोला की है। हत्यारा मानिसक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस निर्मम वारदात की छानबीन में जुट गई है।
विक्षिप्त युवक ने की गर्भवती पत्नी समेत पांच की निर्मम हत्या
कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला में बीती रात्रि करीब 2:30 बजे एक अत्यंत ही वीभत्स घटना को अंजाम देते हुए एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार हत्यारा गंगा दास (30) ने रात्रि करीब 2:30 बजे सबसे पहले धारदार हथियार से अपने बच्चे भोला (3) व बेटी राधिका (4) का गर्दन काट दिया। इसके बाद उसने अपनी मां शांति देवी (50) को भी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर अपनी गर्भवती पत्नी की भी हत्या कर दी। बाद में विक्षिप्त ने अपनी दो भतीजी गीतिका (7 वर्ष) व नीतिका (8) पर भी वार किया, जिसमें नितिका की मौत हो गई, जबकि गीतिका को कोडरमा सदर अस्पताल ले जाने के बाद यहां से रिम्स रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि घटना के बाद युवक एक कमरे में बंद हो गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद सुबह 7:30 बजे कोडरमा के एसडीपीओ, थाना प्रभारी और ग्रामीणों ने कमरे से बाहर निकाला। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है वही अभी भी लोग घटनास्थल पर जुटे हैं।