बंगाल में ABVP के सदस्य की मौत पर छत्रों ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला,जमकर की नारेबाजी

@बंगाल पुलिस की गोली के शिकार हुए थे आंदोलन कर रहे तीन छात्र

रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

जमुई:-शहर स्थित कचहरी चौक पर रविवार को पश्चिम बंगाल में पुलिस की गोली से मारे गए अभाविप के सदस्य की मौत के आक्रोश में अभाविप के छात्रों ने जमुई इकाई के संयुक्त सचिव आयुष कुमार सिंह के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।मौके पर अभाविप के जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज भी मौजूद थे।बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल में अभाविप के तीन कार्यकर्ता राजेश सरकार, बिरक चौधरी,और तपेश बर्मन की मौत पुलिस की गोली से हुई है।पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सरकार की पुलिस ने गोली मारकर इनकी हत्या कर दी है। सरकार से जब अभाविप के छात्र ने बंगाली भाषा के शिक्षकों की कमी और बंगाली भाषा के टीचर की जगह उर्दू के टीचर लगाने का छात्र संघ विरोध कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस के द्वारा उन छात्रों को गोली चलवाकर उनकी हत्या करवा दिया गया था।

ममता बनर्जी को शर्म आना चाहिए कि पढ़ाई करने वाले छात्रों पर गोलियां चलवाई गई। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निहाल वर्मा ने बताया कि अभाविप ऐसी घटना को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जबाब ममता बनर्जी को मिलेगा। 30 नम्बर को हमलोग पश्चिम बंगाल के सरकार का बिरोध प्रदशन करेंगे। और पश्चिम बंगाल में जाके खूनी सरकार को उखाड़ फेंकेगे। वहीं मौके पर कुंदन यादव, चिक्कू सिंह, करण साह, नवीन यादव, सत्यम कुमार, दुगडुग सिंह, साकेत सिंह, विकास यादव, रोहित कुमार , राजेश कुमार, आकाश कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।