ममता बनर्जी डिक्टेटर जैसे कि जोंग: गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर भाजपा के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार सुर्खियों में हैं.
इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) पर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से कर दी है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को लखिसराय के बड़हिया स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल पर जोरदार हमला बोला. गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी अपने विरोधियों की हत्या की राजनीति करती हैं. कोई जुलूस निकाले तो उसकी भी हत्या हो जाती है. इस बार बंगाल के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और ममता बनर्जी का बंगाल से जाना तय है. वे पूरी तरह से डिक्टेटर की भूमिका में हैं.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !