रिमांड होम रेपकांड के खिलाफ माले ने समस्तीपुर मुख्यालय के पास बन्द कर जुलूस निकाला
जिले में आज भाकपा माले समेत अन्य वाम पार्टियों द्वारा बिहार बंद एवं जनवादी-समाजवादी पार्टियों द्वारा सक्रिय समर्थन से जिले में बंद का व्यापक असर रहा। स्कूल, काँलेज समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे वहीं सरकारी कार्यालय में भी कर्मचारियों की कम उपस्थिति रहीं।
सड़क पर वाहन नहीं के बराबर चला रहा है। अधिकांश दुकाने भी बंद रही। मौके पर भाकपा माले जिला कार्यालय मालगोदाम चौक पर बडी संख्या में कार्यकर्ता ने जुटकर अपने-अपने हाथो में झंडे, बैनर, चायनीज फेसटून, मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर मुजफ्फरपुर बालिका सुरक्षा गृह रेपकांड के खिलाफ विशाल जुलूस निकाला जो घुम-घुम कर बाजार बन्द रखने की अपील करते देखा गया।
बंद में आमजन भी शरीक रहे, स्टेशन रोड, बहादुरपुर चौक, चीनी मील चौक, चांदनी चौक पर माले के अलग- अलग कार्यकर्ताओ ने सड़क जाम भी किया। विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कचहरी के सामने आँभरब्रीज चौराहा पहुँचकर सड़क जाम में शामिल हो गया।
जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य जीबछ पासवान, फूलबाबू सिंह, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, बंदना सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नीलम देवी, राजू यादव, मो० आफताब आलम, दिनेश कुमार सिंह, विमल पासवान, कृष्ण कुमार, मो० आसीन, अशोक कुमार, रामलाल राम समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने जुलूस का नेतृत्व किया। जाम समाचार लिखे जाने तक जारी है।
रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार