मलेशिया काम करने गया युवक लापता घर वालों का रो रो कर बुरा हाल।
रिपोर्ट सज्जाद सईद
मलेशिया काम करने गया युवक लापता
घर बालो का रो रो कर बुरा हाल।
आपको बताते चलें जिला बरेली के तहसील मीरगंज के गांव कुरतुरा निवासी उमेश पुत्र कहर पाल 6 सितंबर 2018 को भुवनेश्वर उड़ीसा फ्लाइट से मलेशिया काम करने लिए गया था। वहां पहुंचने के बाद उमेश ने कुछ दिन काम किया उसके बाद कंपनी के वर्किंग सुपरवाइजर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिससे बौखलाए वर्किंग सुपरवाइजर ने उमेश का पासपोर्ट समेत सारे कागजात छीन लिए ।
कुछ दिनों बाद सुपरवाइजर भी वहां से गायब हो गया। वहां काम कर रहे उमेश के दोस्तो से जब संपर्क किया तो दोस्तो ने घर बालो को बताया की उमेश को बिना पासपोर्ट के रहने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।दोस्तो ने उमेश के परिजनों से कुछ पैसे भी मंगवाए क्योकि उमेश का पासपोर्ट सुपर वाइजर के पास था।इसलिए पैसे देकर पासपोर्ट को पुलिस के हबाले कर के बो उमेश को छुड़ाना चाहते थे।लेकिन पासपोर्ट उन लोगो को नही मिल पाया। जिस कारण उमेश का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है की बो है कहा पुलिस के पास या कही ओर।।
आपको बता दे उमेश के पिता एक गरीब किसान है। उमेश उनका इकलौता बेटा है। पिता ने अधिकारियों से भी गुहार लगाईं है लेकिन कोई सुनबाई अभी तक नही हुई है । परिजनों ने विदेश मंत्रालय से भी अपील की है ।उनका कहना है कि उनके बेटे को तलाश कर घर वापस भेज दिया जाए । मां अपने बेटे को याद कर दिन-रात आंसू बहाती है ।और कई बार रोते-रोते बेहोश भी हो जाती है ।उमेश की बूढ़ी मां हरदम दरबाजे पर अपने बेटे की इंतजार में नजरें गड़ाए बैठी रहती है की कब आएगा मेरा लाल।