गुरुग्राम में मचा कोहराम 1.20 करोड़ के जाली नोट हुई बदनाम
गुरुग्राम में मचा कोहराम 1.20 करोड़ के जाली नोट हुई बदनाम
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.20 करोड़ के दो-दो हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपियों को एनआईए टीम ने हिरासत में लिया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है.
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने बुधवार को 1.20 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी वसीम और कासिम हरियाणा के नूंह मेवात जिले के रहने वाले हैं. उन्हें एनआईए और गुरुग्राम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2000 रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं. इन नोटों का कुल मूल्य 1.20 करोड़ रुपये है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुग्राम सेक्टर 48 से हुई है.
पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने मौके से फोटो स्टेट मशीन के साथ अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किया है. आरोपी वसीम की उम्र 20 साल है, जबकि कासिम की उम्र 44 साल बताई जा रही है.
आरोपियों को एनआईए टीम ने हिरासत में लिया है. अब उनसे पूछताछ जारी है. आरोपियों से उनके गैंग के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस जानना चाहती है कि उनके तार कहां-कहां से जुड़े हो सकते हैं. इस संबंध में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.