व्यक्तिगत संपर्क अभियान चलाकर कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक
बरेली (अशोक गुप्ता )- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा पूरे जनपद के विकास खंडों में व्यक्तिगत संपर्क और सुविधा कार्यक्रम अभियान कार्यक्रम को चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी विकास खंड के एनवाईवी शत प्रतिशत मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने का कर रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विकास खंड से 5 टीमों को बनाकर जिसमें प्रत्येक टीम में 2 लोग शामिल किए गए हैं ।
प्रत्येक टीम 2500 लोगों को मतदान के महत्व और उसके उपयोग के बारे में जानकारी देकर अपने मत का सही इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं। इस प्रकार विकास खंड स्तर पर सभी गांव वासियों को व्यक्तिगत संपर्क करके उन्हे उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी रही हैं।
मोहित शर्मा बताते हैं कि इस अभियान के अंतर्गत लगभग 1 लाख लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं ,जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग किसी भी प्रकार के लोभ एवं प्रलोभन में आए बिना अपने मताधिकार का सही उपयोग करे।