मेक इन इंडिया का कमाल,रोबोट ने किया इवांका का स्वागत
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट 2017 का आगाज हुआ। ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका ट्रम्प ने पूरी तरह से भारतीय रोबोट ‘मित्र’ को लॉन्च किया। मोदी और इवांका ने मित्र रोबोट के स्क्रीन पर इंडिया और अमेरिका के फ्लैग्स का बटन पुश करके समिट का इनॉगरेशन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रोबोट बेंगलुरु की कंपनी इन्वेंटो रोबोटिक ने तैयार किया है। इसके सीईओ बालाजी विश्वनाथन हैं।कंपनी का दावा है कि यह रोबोट कई भाषाएं समझता और बोलता है। यह कस्टमर्स का स्वागत करेगा। उनकी ही भाषा में बात करेगा। कस्टमर्स से बेहतर तालमेल की वजह से यह प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने में मददगार होगा। होटल में यह रिसेप्शन और रूम सर्विस के लिए तैनात किया जा सकता है। इसमें नेवीगेशन सिस्टम है। यह पूरे ऑफिस, स्टोर और मॉल में घूमकर लोगों को सिक्युरिटी और सुविधा मुहैया करा सकता है।पीएम ने कहा कि हमारा स्टार्ट अप इंडिया प्रोग्राम इनोवेशन को बढ़ावा देता है। हमने 1200 पुराने कानून खत्म किए हैं.वहीं इवांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बदलाव के प्रतीक बने और उनकी लीडरशिप में भारत तरक्की कर रहा है।इवांका कहा कि भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है और इसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। इवांका ने कहा, भारत और अमेरिका दोनों सच्चे दोस्त हैं। इवांका ने कहा कि भारत दुनिया को प्रेरित करता है। उन्होंने समिट में शामिल महिला एंटरप्रन्योर्स का स्वागत किया और कहा कि उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है।