लखनऊ कमिश्नरेट थाना ठाकुरगंज पुलिस व SDM गोविंद मौर्या की मौजूदगी में की गई बड़ी कार्यवाही
शातिर अपराधी जान मोहम्मद की संपत्ति हुई कुर्क योगी सरकार में अपराधियों की अब खैर नहीं है अपराधी छोटे हो या बड़े उनके हिसाब से उनको सजा मिल रही है
उत्तर प्रदेश में अपराधी जिस भी जिले में है और पुलिस के संज्ञान में हो तो उस अपराधी का बचना संभव नहीं है ऐसा ही मामला लखनऊ में देखने को मिला लखनऊ के दुबग्गा विशाल सिटी थाना ठाकुरगंज का मामला जान मोहम्मद जो पैसे लेकर लोगों का जान लेने का सौदा करता था आज वह सलाखों के पीछे है यही नहीं लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा आज जान मोहम्मद के घर पर पुलिस द्वारा कुर्की भी की गई पुलिस और क्षेत्रीय एसडीएम द्वारा घर को सील किया गया जान मोहम्मद एक कुख्यात अपराधी है जो कई मर्डर कर चुका है इसी को देखते हुए लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देश पर थाना ठाकुरगंज ने आज जान मोहम्मद का घर सील किया
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !