लखनऊ लॉक डाउन होने से टला बड़ा हादसा
लखनऊ लॉक डाउन होने से टला बड़ा हादसा
लखनऊ के पॉश इलाका हज़रतगंज के एमजी मार्ग पर हलवाशिया कोर्ट के सामने जर्जर इमारत भरभराकर कर गिरी… मार्क्समेन रेस्टॉरेंट के बगल वाली जरजर इमारत का हिस्सा गिरा… सन्नाटा होने के चलते नहीं हुई कोई भी जनहानि.. कई वाहन क्षतिग्रस्त… हज़रतगंज इंसपेक्टर सन्तोष सिंह दलबल के साथ मौके पर… अपडेट— लॉक डाउन होने से हजरतगंज स्थित बिल्डिंग गिरने से एक बड़ा हादसा टला मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है और लोगो को भी किनारे कर दिया गया है मलबे के नीचे कई गाड़ियां भी दबे होने की बात आ रही सामने मौके पर पुलिस मलबा हटवाने का काम करने में जुटी।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ