मजनूं बने वरुण धवन से पंगा लेने वाले विकास वर्मा
मुंबई : फ़िल्म कुली नंबर 1 में लीड विलेन बने विकास वर्मा अब छोटे पर्दे की बहू बेगम फेम् डायना खान की हाई हील्स पर अपनी जान लुटा बैठे हैं।
बड़े पर्दे का बैड मैन अब किसी के प्यार में मजनूं बन बैठा हैं। जी हा फ़िल्म कुली नंबर 1 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक दमदार विलेन बनकर वरुण के साथ पन्गा लेने से पहले विकास दिख रहे हैं हाई तेरी हील्स सांग एल्बम में ।
हाल ही में इस गाने की लॉन्च पार्टी रखी गयी जहा पर विकास और डायना ने अपनी मौजूदगी से महफ़िल में चार चांद लगा दिए। दोनों का कहना हैं कि ये गाना नई पीढ़ी के बीच धमाका मचाएगा।
गाने की बात करें तो इसे पंजाबी में गाया गया हैं। गाने के बीच रैप भी इस्तेमाल किया गया हैं। दमदार संगीत और अफलातून लोकेशन की वजह से इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस गाने के कास्टिंग डायरेक्टर हैं रजत शर्मा और ऑल इन वन कंपनी के अंतर्गत इसे को प्रोड्यूस किया रजत शर्मा और हिमांशु अग्रवाल ने।