बरेली महिन्द्रा का टायर फटा एक की मौत 5 घायल
बरेली के थाना आवला के कच्चा कटरा निवासी मनोज अपनी महिन्द्रा कार से अपने दोनों बच्चे देवांश और रुद्राक्ष का मुंडन कराने राजस्थान बागर गए थे.
साथ मे पिता बाबूराम माँ सुशीला देवी चाचा बसन्त लाल ,दिव्यांशी मनोज सभी लोग गए थे राजस्थान से बापस आते समय सुबह रामपुर रोड शाहबाद के पास महिन्द्रा गाड़ी का टायर फट गया गाड़ी पलट गई घटना स्थल पर बाबूराम की मौत हो गई बच्चो सहित 5 लोग घायल हो गए जिसमें सुशीला देवी की हालत नाजुक बनी हुई है घायलो को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.