महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी, एसएसपी से की शिकायत।
सरला देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश निवासी जनकपुरी की है ! इनकी ससुराल जाटव पूरा की है ! 25 अप्रैल को ननद की शादी थी ! पड़ोस का रहने वाला अजय मेहमानों से गाली गलौच कर रहा था !
उसको मना किया तो मारपीटपर उतारू हो गया और मेरे नाक की लोंग और गले की चैन लूट ली और फेसबुक पर रोज़ाना धमकी दे रहा है ! सरला ने एसएसपी से अजय और उसके साथियों के खिलाफ करवाई की मांग की है।