महिला से लाखों की टप्पेबाजी !
बरेली में थाना कोतवाली के मोहल्ला आजमनगर निवासी महिला से लाखों की टप्पेबाजी ! महिला ने कोतवाली में दी तहरीर ! पुलिस जांच में जुटी !
महिला जीनत तारा ने बताया पहले आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में सर्विस करती थी वहा से सेवानिर्मित होने के बाद गंगा शील मेडिकल कालेज में सर्विस करने लगी ! शाम को गंगा शील मेडिकल कालेज से वापस बस चौकी चौराह उतरी ! वहा से ऑटो में बैठी ! आटो में एक लड़की दो आदमी बैठे थे ! पेट्रोल पम्प के पास एक लड़का बैठा, उसने मुँह पर रुमाल डाल दिया ! महिला जीनत तारा बेहोश होने लगी ! ऑटो वाले ने प्रसाद टाकीज के सामने उतार दिया ! जब महिला को होश आया, देखा गले की चेन ,अंगूठी और हाथ के कड़े गायब थे ! महिला के होश उड़ गए ! महिला ने घर मे सबको बताया ! उसके बाद महिला ने थाना कोतवाली में तहरीर दी ! तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुटी और दुकानों पर लगे cctv चेक करने लगे !