महिला संगठन की कार्यकर्ता ने डाला यतीम खाने में छापा !
कई दिनों से फोन पर मिल रही थी महिला कार्यकर्ता फरहत नक़वी को शिकायत ! वसीम रिज़वी अपनी पत्नी को जबरन रखे है कब्ज़े में ! यतीम खाने में बने घर मे लगा है गुप्त दरवाज़ा !
फरहत नक़वी के पहुचने पर नही खुला घर का दरवाजा ! वसीम रिज़वी ने अपनी पत्नी से मिलवाने से किया इनकार ! फरहत नक़वी का आरोप वसीम रिज़वी ने दी जेल भिजवाने की धमकी ! फरहत नक़वी ने नज़दीकी थाने में की है शिकायत ! आलाधिकारियों और महिला आयोग से वसीम रिज़वी की पत्नी से मिलने की करेंगी गुज़ारिश !शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन है वसीम रिज़वी ! थाना सहादतगंज क्षेत्र में है शिया यतीम खाना !