महिला ने लगाई एसएसपी से गुहार,साहब बेघर होने से बचाइए !
बरेली के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव बहेली भगवंतपुर की रहने वाली दन्नी देवी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है…
उसका पति बाहर रहकर काम करता है,वो घर में अकेली रहती है…पीड़िता का कहना है उसके चचिया ससुर कृष्णपाल,देवेंद्र, रतिभान और विनोद सिंह उसके घर पर क़ब्ज़ा करना चाहते हैं… उसके घर की दीवार भी गिरा दी है.. यह लोग उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं…इन लोगों से जान का खतरा बना हुआ है…एसएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।