महिला की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत !
बरेली शिक्षा मित्र की पत्नी यशोदा देवी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई ! मृतका के परिजनों ने ससुराल वालो पर मारने का आरोप लाया है !
बरेली के थाना बहेड़ी के मोहल्ला नवी बक्श निवासी ओमकार शिक्षा मित्र है ! ओमकार की पत्नी यशोदा की मौत हो गई ! यशोदा को तेजाब और ज़हरीला पदार्थ देने का आरोप और शरीर पर पर चोट के निशान है ! मृतका के पिता गिरीश चंद ने बताया यशोदा की शादी 2018 में की थी ! उसके बाद से दहेज के लिए ससुराल वाले यशोदा का उत्पीड़न करते थे ! आज यशोदा को ज़हरीला पदार्थ देकर मार दिया और ससुराल वाले यशोदा की लाश ज़िला अस्पताल में छोड़ कर भाग गए ! मैके वालो को पुलिस ने सूचना दी तभी मैके वाले ज़िजिला अस्पताल पहुचे !