महिला के दो शौहर ,15 दिन इसके साथ 15 दिन उसके साथ रहो, पंचों ने दिया फ़ैसला !
महिला के दो शौहर ,15 दिन इसके साथ 15 दिन उसके साथ रहो ,पंचों ने दिया फ़ैसला ! पहले पति ने बच्चा छीना !
यूपी के बरेली में पंचों ने दो शोहरो के बीच एक महिला की ज़िंदगी बाट दी। पूर्व शौहर ने महिला से उसका साढ़े चार साल का बेटा छीन लिया। अब पीड़ित महिला अपने कलेजे के टुकड़े अपने साढ़े 4 साल के मासूम के छिन जाने से परेशान है और जब उसे पुलिस में इंसाफ नही मिला तो उसने समाजसेवी निदा खान से मदद की गुहार लगाई है। समाजसेवी निदा खान से मदद की गुहार लगाने पहुची अर्शी का आरोप है कि उसके पूर्व पति ने उसे अपने घर मे 5 दिनों तक कैद रखा। किसी तरह उसने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे पति की कैद से मुक्त करवाया। लेकिन अर्शी के मायके वालों ने उसके पति को समझाया और अर्शी को एक बार फिर से उसकी ससुराल भेज दिया गया। शादी के एक साल में ही करीब 10-12 बार पंचायत हुई। जब वो प्रेग्नेंट थी उस वक्त भी उसे पीटा गया। शादी के चौथे साल में शौहर लईक ने अर्शी को तलाक दे दिया। बेटे के साथ दो साल तक भटकती रही। फिर बरेली में दूसरी शादी कर नई जिंदगी शुरू की। पिछले साल पूर्व शौहर लईक बेटा छीन ले गया। समझौते का प्रयास किया तो पंचों ने अजीब शर्त रखी। बोले, 15-15 दिन दोनों शौहरों के साथ रह लो। पुलिस में सुनवाई न होने पर मदद की उम्मीद लेकर अर्शी आला हज़रत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान के पास पहुंची हैं।