तमंचा दिखाकर किया बलात्कार, महिला ने लगाया आरोप
बरेली के थाना शेरगढ़ के गांव खजुआ जागीर की महिला ने मददन उर्फ़ छोटे खा पर बलात्कार का आरोप लगाया महिला ने बताया रात को 12 बजे मददन उर्फ़ छोटे मेरे घर में घुस आया पति बाहर गए हुए थे मददन ने तमंचा दिखाकर मेरे साथ बलात्कार किया माँ बच्चे अंदर कमरे में सो रहे थे और मैं बरामदा में सो रही थी.