जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मनाया गया महात्मा गांधी का जन्मदिन एवं किया गया वृक्षारोपण
बरेली (हर्ष सहानी) : अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को माल्यार्पण करके गांधी उद्यान में ही वृक्ष वाटिका में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण करके हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर प्रकाश डालकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में हमारे पत्रकार मित्रों तथा गणमान्य व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी पत्रकार बंधुओं ने बताया कि एकता किसी भी रूप में हो शक्ति और हौसले का प्रतीक है पत्रकारिता जगत में हमारी ताकत जोड़ने से है ना कि तोड़ने से संगठन में रहने से ही हमें समाज में जीने का और समाज में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बोलने का चाहे वह हमारे खुद के यानी पत्रकारिता जगत या समाज के किसी भी विभाग में हो रहे अत्याचार के खिलाफ बोलने का साहस और विभिन्न माध्यम प्राप्त होते हैं जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार झाड़ू की एक सीक कूड़ा नहीं हटा सकती और जहां पड़ी है वह खुद ही एक कूड़ा है जैसे ही कई सीक मिलकर झाड़ू का रूप लेती हैतो पूरे घर की गंदगी साफ कर देती हैं वही एक संगठन का कार्य है हम सभी पत्रकार बंधु भी अगर एक साथ मिलकर एक आवाज बने समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय की आवाज को बुलंद कर सकते हैं तथा हम से जुड़े व्यक्ति को जिस पर अत्याचार हो रहा है या जिसे किसी प्लेटफार्म पर दबाया जा रहा है उसे उसके सही मार्ग तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा। तो अक्टूबर के इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बरेली मंडल के सभी सम्मानित विशिष्ट पत्रकार बंधुओं का मार्ग दर्शन किया तथा आशीष की अपेक्षाएं की।
इस मौके पर जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
जिसमें अनुराग शर्मा पवन त्रिपाठी सत्येंद्र प्रताप सिंह प्रभु जीत सिंह खनूजा मोहम्मद असलम खान हुमा कुरैशी मनमीत सिंह आकाश पाठक संदीप ठाकुर कैलाश आरके सिंह अंकुर चौधरी प्रमोद विशाल कयूम अंसारी विनय सिंह चौहान राजीव शर्मा सभी का साथ और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।