महाराणा प्रताप सेवा समिति ने किया दशहरा पूजन , प्रतिभा सम्मान समारोह !
शहीदों की विधवाओं को भी किया गया सम्मानित।
महाराज प्रताप सेवा समिति नेअध्यक्ष के पी सिंह के नेतृत्व में कचहरी के बार सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह और और दशहरा पूजन का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री और ललित कला कला एकेडमी के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर थे ! उन्होंने मेघावी छात्रों को सम्मानित किया ! इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवंत सिंह भाकुनी भी उपस्थित रहे ।मंत्री जी के हाथों कठेरिया क्षत्रियों का इतिहास नामकी पुस्तक का विमोचन किया गया ! कार्यक्रम में १८० छत्रोंको सम्मानित किया गया और शहीदों की विधवाओं को,खिलाड़ियों को ,और वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉक्टर दुष्यन्त चौहान, बृजपाल सिंह चौहान,रंजन सोलंकी, भारती चौहान , आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।